Fortis Healthcare को चौथी तिमाही में 914 करोड़ रुपये का घाटा

नयी दिल्ली। फोर्टिस हेल्थकेयर को बीते वित्त वर्ष (2017-18) की चौथी तिमाही में 914.32 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ है। इसकी वजह कारोबार में आईं अड़चनें रहीं। कंपनी ने आज इसकी जानकारी दी।
2016-17 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध घाटा 37.52 करोड़ रुपये था। फोर्टिस हेल्थकेयर ने बंबई शेयर बाजार को बताया कि आलोच्य तिमाही में उसकी परिचालन से एकीकृत आय 1,086.38 करोड़ रुपये रही, जो कि 2016-17 की चौथी तिमाही में 1,123.43 करोड़ रुपये थी।
पूरे वित्त वर्ष के लिए, कंपनी का शुद्ध घाटा 934.42 करोड़ रुपये रहा, जो कि 2016-17 में 479.29 करोड़ रुपये था। वहीं, परिचालन से एकीकृत आय 2016-17 में 4,573.71 करोड़ रुपये से घटकर 2017-18 में 4,560.81 करोड़ रुपये रह गयी। फोर्टिस ने कहा कि कारोबारी चुनौतियों, घाटे और प्रावधानों का उसके शुद्ध लाभ पर नकारात्मक असर पड़ा है।
अन्य न्यूज़