फ्रांसीसी ऊर्जा कंपनी खरीदेगी ‘टोटल’ अडाणी गैस की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी

french-energy-company-to-buy-37-4-percent-stake-in-total-adani-gas
[email protected] । Oct 14 2019 12:11PM

दोनों कम्पनियों के प्राकृतिक गैस के आयात और खुदरा बिक्री के लिए 50:50 के संयुक्त उद्यम की घोषणा करने के करीब एक वर्ष बाद यह ऐलान किया गया है।

नयी दिल्ली। फ्रांस की ऊर्जा कम्पनी ‘टोटल’ ने गौतम अडाणी के नेतृत्व वाली ‘अडाणी गैस’ की 37.4 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की सोमवार को घोषणा की।

इसे भी पढ़ें: विश्व बैंक ने भारत की आर्थिक वृद्धि घटाकर 6 फीसदी किया

गैस विपणन एवं वितरण कम्पनी ने हालांकि सौदे के संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी। दोनों कम्पनियों के प्राकृतिक गैस के आयात और खुदरा बिक्री के लिए 50:50 के संयुक्त उद्यम की घोषणा करने के करीब एक वर्ष बाद यह ऐलान किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़