वैश्विक तनाव से 2019 में व्यापार में सुस्ती आने की आशंका: WTO

global-tension-threatens-trade-in-2019-wto
[email protected] । Apr 2 2019 6:03PM

164 सदस्यीय डब्ल्यूटीओ ने वार्षिक अनुमान में नए सिरे से प्रणालीगत खतरों को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं। विशेष रूप से चीन और अमेरिका के बीच जवाबी शुल्क समेत अन्य कारक वैश्विक अर्थव्यवस्था की राह में अड़ंगा लगाना जारी रख सकते हैं।

डब्ल्यूटीओ ने अपने पहले अनुमान कहा था कि 2019 में व्यापार का विस्तार 3.7 प्रतिशत की दर से होगा। 2018 में 3.0 प्रतिशत की वृद्धि दर दर्ज होने के बाद डब्ल्यूटीओ ने इसे संसोधित करके 2.6 प्रतिशत कर दिया। डब्ल्यूटीओ के महानिदेशक रॉबर्टो एजेवेदो ने संवाददाताओं को बताया , " वास्तव में हमारे पास आज कोई अच्छी खबर नहीं है। "

इसे भी पढ़ें: कोल इंडिया में सरकार की हिस्सेदारी घटकर 72.33 प्रतिशत पहुंची

164 सदस्यीय डब्ल्यूटीओ ने वार्षिक अनुमान में नए सिरे से प्रणालीगत खतरों को लेकर अपनी चिंताएं जताई हैं। विशेष रूप से चीन और अमेरिका के बीच जवाबी शुल्क समेत अन्य कारक वैश्विक अर्थव्यवस्था की राह में अड़ंगा लगाना जारी रख सकते हैं। माना जा रहा है कि अमेरिका और चीन के बीच चल रही बातचीत से शुल्क युद्ध समाप्त होने की उम्मीद है लेकिन संभावित समझौते को लेकर समयसीमा अभी स्पष्ट नहीं है।

इसे भी पढ़ें: प्रतिबंधित सामान के लिए निर्यात लाइसेंस पाने की ऑनलाइन सुविधा शुरू

डब्ल्यूटीओ के अर्थशास्त्री कोलेमन नी ने कहा कि ब्रिटेन किसी वापसी समझौते के बिना यूरोपीय संघ छोड़ता है या फिर ब्रेक्जिट के अन्य संभावित परिदृश्यों से भी वैश्विक व्यापार प्रभावित होगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़