सोने में 429 रुपये की तेजी, चांदी 775 रुपये मजबूत

Gold Prices

इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 775 रुपये की तेजी के साथ 65,557 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,812 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

नयी दिल्ली|  यूक्रेन पर हमले को लेकर पश्चिमी देशों द्वारा रूस पर प्रतिबंध लगाये जाने के बीच मुद्रास्फीति चिंताओं के कारण दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत 429 रुपये की तेजी के साथ 50,577 प्रति दस ग्राम हो गयी। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।

इससे पिछले कारोबारी सत्र के दौरान सोना 50,148 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 775 रुपये की तेजी के साथ 65,557 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुआ। पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 64,812 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) तपन पटेल ने कहा, ‘‘पश्चिमी देशों ने‘स्विफ्ट ट्रांजेक्शन सिस्टम से निकालने सहित रूस पर कई प्रतिबंध लगाये। इसके बाद मुद्रास्फीति चिंताओं के कारण सोने की कीमतें मजबूत हुईं। न्यूयॉर्क स्थित जिंस एक्सचेंज कॉमेक्स में सोने की कीमत में मजबूती के अनुरूप यहां भी इसमें तेजी आई।’’

पटेल ने कहा, ‘‘अमेरिकी बांड आय घटकर 1.90 प्रतिशत रह गई जिससे सोने में लिवाली बढ़ गई। यूक्रेन संकट से निकट अवधि में सोने की कीमतों में तेजी रह सकती है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़