नवरात्रि से पहले सोने की कीमत में आई गिरावट, चांदी भी लुढ़की

gold
प्रतिरूप फोटो
ANI Image

इससे पहले 5 अप्रैल को सोने की कीमत 64750 रुपए थी वही चार अप्रैल को इसका भाव 64250 रुपए था। 3 अप्रैल को सोने की कीमत 63500 रुपए थी वही 2 अप्रैल को इसकी कीमत 63750 रुपए और 1 अप्रैल को इसकी कीमत 62900 रुपए थी।

चैत्र नवरात्रि से पहले सराफा बाजार में अच्छी खबर आई है। सोने के दाम जो लगातार आसमान छू रहे थे उसमें अब कमी देखने को मिल रही है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोने की कीमत में कमी देखने को मिली है। वाराणसी में जैसे ही सराफा बाजार छह अप्रैल को खुला, वैसे ही 22 कैरेट सोने की कीमत में 450 रुपए की गिरावट देखने को मिली। इसके अलावा चांदी की कीमत में भी 300 रुपए प्रति किलो की गिरावट आ गई है। अब चांदी की कीमत 81700 रुपए हो गई है।

 

यह है सराफा बाजार का हाल 

वाराणसी की सराफा बाजार में 6 अप्रैल को 22 काह 10 ग्राम सोने का भाव 64300 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले 5 अप्रैल को सोने की कीमत 64750 रुपए थी वही चार अप्रैल को इसका भाव 64250 रुपए था। 3 अप्रैल को सोने की कीमत 63500 रुपए थी वही 2 अप्रैल को इसकी कीमत 63750 रुपए और 1 अप्रैल को इसकी कीमत 62900 रुपए थी। 

24 कैरेट सोने में ही 500 रुपए की गिरावट 

24 कैरेट सोने में 500 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। 24 कैरेट सोना टूटकर 70150 रुपए पर पहुंच गया है जबकि 5 अप्रैल को उसकी कीमत 70650 रुपए थी। 

300 रुपए टूटी चांदी

चांदी की कीमतों में भी 300 रुपए प्रति किलो की कमी आई है। सराफा बजाने चांदी की कीमत 81700 रुपए हो गई है। जुकी 5 अप्रैल को उसकी कीमत 82000 रुपए थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़