आभूषण निर्माताओं की कमजोर मांग से सोना-चांदी कमजोर

gold-silver-prices-fall-today
[email protected] । Oct 16 2018 5:20PM

नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये गिरकर 32,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया।

नयी दिल्ली। नरम वैश्विक संकेतों तथा स्थानीय आभूषण कारोबारियों की कमजोर मांग से मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 70 रुपये गिरकर 32,180 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का निर्माताओं की मांग गिरने से चांदी भी 50 रुपये टूटकर 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गयी। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.07 प्रतिशत गिरकर 1,226.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। चांदी भी 0.20 प्रतिशत की गिरावट के बाद 14.73 डॉलर प्रति औंस रही।

कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजारों में तेजी का भी निवेशकों पर असर रहा। इससे भी सर्राफा बाजार में नरमी का रुख रहा। दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 70 रुपये गिरकर 31,180 रुपये और और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 80 रुपये गिरकर 32,020 रुपये प्रति किलोग्राम रह गया। सोमवार को इनमें 200 रुपये की तेजी रही थी।

हालांकि, आठ ग्राम की गिन्नी 24,700 रुपये पर टिकी रही। चांदी, हाजिर 50 रुपये गिरकर 39,700 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी। साप्ताहिक आपूर्ति वाली चांदी भी 160 रुपये टूटकर 39,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बोली गई। चांदी का सिक्का पुराने स्तर पर टिका रहा। सिक्का लिवाल 75 हजार रुपये और बिकवाल 76 हजार रुपये प्रति सैकड़ा पर पूर्ववत रहे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़