BSNL के आए अच्छे दिन! तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा, 2007 के बाद हुआ पहली बार

Jyotiraditya Scindia
ANI
अंकित सिंह । Feb 14 2025 6:33PM

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में टेलीकॉम सेक्टर के सफर में आज एक अहम दिन है। प्रधानमंत्री ने कल्पना की है कि दूरसंचार क्षेत्र भारत के डिजिटल भविष्य का वाहक होगा

भारत संचार निगम लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में 262 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया, जो 2007 के बाद लाभप्रदता में पहली बार वापसी है। यह आक्रामक नेटवर्क विस्तार और लागत अनुकूलन उपायों द्वारा संचालित ग्राहक वृद्धि के कारण था। केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि भारत में टेलीकॉम सेक्टर के सफर में आज एक अहम दिन है। प्रधानमंत्री ने कल्पना की है कि दूरसंचार क्षेत्र भारत के डिजिटल भविष्य का वाहक होगा।

इसे भी पढ़ें: France में मैक्रों संग मीटिंग कर रहे थे मोदी, इधर चुपचाप भारत पहुंचा इजरायल का विमान

सिंधिया ने आगे कहा कि हमारे सभी दूरसंचार सेवा प्रदाता इस लक्ष्य की दिशा में ईमानदारी से काम कर रहे हैं। इस लक्ष्य की प्राप्ति में, बीएसएनएल ने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में, 17 वर्षों में पहली बार तिमाही आधार पर लाभ कमाया। बीएसएनएल ने आज घोषित आय में 262 करोड़ रुपये का तिमाही मुनाफा कमाया है। बीएसएनएल के सीएमडी ए. रॉबर्ट जे. रवि ने एक बयान में कहा कि हम इस तिमाही में अपने वित्तीय प्रदर्शन से प्रसन्न हैं, जो नवाचार, ग्राहक संतुष्टि और आक्रामक नेटवर्क विस्तार पर हमारे फोकस को दर्शाता है। इन प्रयासों से, हमें उम्मीद है कि वित्तीय वर्ष के अंत तक राजस्व वृद्धि में 20% से अधिक सुधार होगा। 

इसे भी पढ़ें: महिंद्रा समूह की कर्नाटक में 40,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना : आनंद महिंद्रा

रवि ने कहा कि यह 262 करोड़ रुपये का लाभ बीएसएनएल के पुनरुत्थान और दीर्घकालिक स्थिरता को रेखांकित करता है। उन्होंने कहा कि बीएसएनएल ने अपनी वित्तीय लागत और समग्र व्यय भी कम कर दिया है, जिससे पिछले साल की तुलना में घाटे में 1,800 करोड़ रुपये से अधिक की कमी आई है। टेल्को ने कहा कि उसकी गतिशीलता सेवाओं के राजस्व में 15% की वृद्धि हुई, जबकि फाइबर-टू-द-होम (एफटीटीएच) राजस्व में 18% की वृद्धि हुई। लीज़्ड लाइन सेवाओं का राजस्व पिछले वर्ष की तीसरी तिमाही की तुलना में 14% बढ़ा।

All the updates here:

अन्य न्यूज़