भारत-अमेरिका व्यापार समझौते पर 'अच्छी खबर' तभी आएगी, जब यह उचित और संतुलित होगा: पीयूष गोयल

वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत किसानों, मछुआरों और लघु उद्योगों की रक्षा करेगा तथा समझौते पर तभी हस्ताक्षर करेगा जब यह समझौता निष्पक्ष, समतापूर्ण और संतुलित होगा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच प्रस्तावित व्यापार समझौते पर "आप एक अच्छी खबर सुनेंगे" जब यह समझौता निष्पक्ष, न्यायसंगत और संतुलित होगा, जैसा कि पीटीआई की एक रिपोर्ट में बताया गया है। भारत और अमेरिका मार्च से प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक छह दौर की वार्ता पूरी हो चुकी है। व्यापार वार्ता में कई रुकावटें आ रही हैं क्योंकि अमेरिका कथित तौर पर भारत के कृषि, डेयरी और जीएम फसलों तक पहुँच की मांग कर रहा है।
इसे भी पढ़ें: PoK में कैसे बिलावल ने कर दिया तख्तापलट, इमरान खान का अगला कदम देखने वाला होगा
गोयल ने कहा कि भारत समझौते में किसानों और मछुआरों के हितों को ध्यान में रखेगा। उन्होंने इंडो-अमेरिकन चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित भारत-अमेरिका आर्थिक शिखर सम्मेलन में कहा कि व्यापार समझौते के लिए बातचीत एक प्रक्रिया है और एक राष्ट्र के रूप में भारत को किसानों, मछुआरों और लघु उद्योगों के हितों को देखना होगा। गोयल ने कहा, ‘‘जब समझौता उचित, समानता वाला और संतुलित हो जाएगा, तो आपको अच्छी खबर सुनने को मिल जाएगी। भारत और अमेरिका मार्च से प्रस्तावित द्विपक्षीय व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। अब तक छह दौर की बातचीत पूरी हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें: PayU को सीमापार भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने की RBI से मिली अनुमति
रुकी हुई व्यापार वार्ता के बीच अमेरिकी एलपीजी सौदे की घोषणा
ध्यान देने योग्य बात यह है कि उनका यह बयान केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी द्वारा यह घोषणा किए जाने के एक दिन बाद आया है कि भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों - आईओसी, बीपीसीएल और एचपीसीएल - ने अमेरिका से तरलीकृत पेट्रोलियम गैस (एलपीजी) आयात करने के लिए एक साल के समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। रूसी तेल पर भारत की निर्भरता एक और बाधा थी, जिसके कारण ट्रम्प ने भारत पर 25% अतिरिक्त टैरिफ भी लगाया, जिससे कुल टैरिफ 50% हो गया।
News Source- PTI Information
अन्य न्यूज़












