PayU को सीमापार भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने की RBI से मिली अनुमति

RBI
ANI
Renu Tiwari । Nov 18 2025 3:23PM

वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच पेयू को आरबीआई से सीमापार भुगतान एग्रीगेटर के रूप में कार्य करने की अनुमति मिल गई है। यह मंजूरी पेयू को अब ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीमापार लेनदेन में भुगतान स्वीकृति, निपटान और समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाएगी। इस कदम से पेयू की स्थिति एक मुकम्मल डिजिटल भुगतान प्रदाता के रूप में सुदृढ़ होगी, जो व्यवसायों को विभिन्न माध्यमों से सुरक्षित और निर्बाध भुगतान अनुभव देगा, जिससे डिजिटल लेनदेन को और प्रोत्साहन मिलेगा।

वित्तीय प्रौद्योगिकी मंच पेयू को मंगलवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) से भुगतान एवं निपटान प्रणाली अधिनियम के तहत ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीमापार लेनदेन में भुगतान ‘एग्रीगेटर’ के रूप में काम करने की अनुमति मिल गई। भुगतान ‘एग्रीगेटर’ एक तृतीय-पक्ष सेवा है जो कंपनियों को क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और डिजिटल वॉलेट जैसे ऑनलाइन भुगतान को विभिन्न रूप में स्वीकार करने के लिए एक एकल मंच प्रदान करती है।

इसे भी पढ़ें: क्रिप्टो लॉन्ड्रिंग और गेमिंग धोखाधड़ी! ED ने दिल्ली-बेंगलुरु में 11 ठिकानों पर की छापेमारी

कंपनी ने बयान में कहा कि यह मंजूरी पेयू को सभी माध्यमों से कारोबारियों के लिए सुरक्षित, अनुपालन योग्य और निर्बाध भुगतान स्वीकृति, निपटान और सीमापार समाधान प्रदान करने में सक्षम बनाती है।

इसे भी पढ़ें: सीएम योगी ने भरा SIR फॉर्म, मतदाताओं से की अपील: मज़बूत लोकतंत्र की नींव बनें

पेयू ने कहा कि यह विकास पेयू की स्थिति को और मजबूत करता है। एक मुकम्मल डिजिटल भुगतान प्रदाता के रूप में कंपनी विभिन्न इकाइयों को ऑनलाइन, ऑफलाइन और सीमापार भुगतान को लेकर एक विश्वसनीय और निर्बाध अनुभव प्रदान करती है।

PTI NEWS 

All the updates here:

अन्य न्यूज़