सरकार ने पीएम-सूर्य घर योजना के तहत डिस्कॉम को प्रोत्साहन के लिए दिशा निर्देश जारी किए

 Pralhad Joshi
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
Prabhasakshi News Desk । Jul 22 2024 6:19PM

केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने जानकारी दी है कि नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के तहत डिस्कॉम को 4,950 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पीएम सूर्यघर के तहत डिस्कॉम को 4,950 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा।

नयी दिल्ली । नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पीएम-सूर्य घर : मुफ्त बिजली योजना के तहत डिस्कॉम को 4,950 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन देने के दिशानिर्देश जारी किए हैं। केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा कि डिस्कॉम को प्रोत्साहन देने के मानदंडों में बेसलाइन स्तर के अलावा अतिरिक्त ग्रिड की स्थापना - जुड़ी हुई रूफटॉप सौर क्षमता शामिल है। उन्होंने कहा, ‘‘पीएम सूर्यघर के तहत डिस्कॉम को 4,950 करोड़ रुपये का प्रोत्साहन दिया जाएगा। 

प्रोत्साहन के प्रभावी वितरण के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं।’’ एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि डिस्कॉम (बिजली वितरण कंपनियां) को प्रोत्साहन के कार्यान्वयन के लिए दिशानिर्देश पिछले सप्ताह 18 जुलाई को नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय (एमएनआरई) ने अधिसूचित किए थे। एमएनआरई ने कहा कि इस योजना का परिव्यय 75,021 करोड़ रुपये है और इसे वित्त वर्ष 2026-27 तक लागू किया जाएगा। इस योजना के तहत, डिस्कॉम को राज्य कार्यान्वयन एजेंसियों (एसआईए) के रूप में नामित किया गया है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़