सरकार जल्द एनएचबी में रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी खरीदेगी

Government will soon buy Reserve Bank''s stake in NHB
[email protected] । Apr 26 2018 5:55PM

सरकार जल्द ही राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) में भारतीय रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। सूत्रों ने बताया कि हिस्सेदारी के स्थानांतरण में नकदी का लेनदेन नहीं होगा यह नकदी तटस्थ सौदा होगा

नयी दिल्ली। सरकार जल्द ही राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) में भारतीय रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। सूत्रों ने बताया कि हिस्सेदारी के स्थानांतरण में नकदी का लेनदेन नहीं होगा यह नकदी तटस्थ सौदा होगा। फिलहाल रिजर्व बैंक की एनएचबी में 100 प्रतिशत हिस्सेदारी है। वित्त विधेयक 2018 में एनएचबी में रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी सरकार को स्थानांतरित करने के लिए राष्ट्रीय आवास बैंक अधिनियम, 1987 को संशोधित किया गया है। वित्त विधेयक को संसद ने बजट सत्र में पारित किया था और इसे राष्ट्रपति की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्रालय ने हिस्सेदारी के स्थानांतरण की प्रक्रिया शुरू की है। वर्ष 2012 में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी के स्थानांतरण के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी, लेकिन एक या दूसरी वजह से इसे स्थानांतरित नहीं किया जा सका था।

यहां उल्लेखनीय है कि सरकार पहले ही भारतीय स्टेट बैंक और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) में रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर चुकी है। सरकार ने 2007 में एसबीआई में रिजर्व बैंक की 59.73 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण 35,531.33 करोड़ रुपये में किया था। हालांकि, नाबार्ड में रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी का स्थानांतरण 2010 में हुआ था। ।नरसिम्हन समिति ने एसबीआई, नाबार्ड और एनएचबी में रिजर्व बैंक की हिस्सेदारी के स्थानांतरण की सिफारिश की थी, जिससे बैंक के मालिक और क्षेत्र के नियामक के रूप में केंद्रीय बैंक की भूमिका में भेद किया जा सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़