जीएसटी सुधारों से अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये आएंगे: सीतारमण

Nirmala Sitharaman
ANI

जीएसटी परिषद की महीने की शुरुआत में हुई बैठक में कर दरों को चार के बजाय दो स्लैब में ही रखने का फैसला किया गया। अब सिर्फ पांच और 18 प्रतिशत की दर से कर लगेगा।

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बृहस्पतिवार को कहा कि माल एवं सेवा कर (जीएसटी) में हाल के सुधारों से अर्थव्यवस्था के भीतर लगभग दो लाख करोड़ रुपये आएंगे जिससे सभी क्षेत्रों में मांग बढ़ेगी।

सीतारमण ने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि नई पीढ़ी के जीएसटी सुधार दरों में कटौती, अनुपालन में आसानी और अस्पष्टता को दूर करने के लिए डिजाइन किए गए थे, जिससे पश्चिम बंगाल में गरीब, मध्यम वर्ग, किसान, एमएसएमई और कई उद्योगों को फायदा होगा।

यहां एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा, ‘‘दरों में कटौती का जीएसटी परिषद का फैसला इसलिए संभव हुआ क्योंकि राज्य सहयोग की भावना से एक साथ आए। जीएसटी में कोई देने-लेने वाला मॉडल नहीं है। अगर राजस्व कम होता है, तो केंद्र भी उतना ही वहन करता है।

जीएसटी परिषद की महीने की शुरुआत में हुई बैठक में कर दरों को चार के बजाय दो स्लैब में ही रखने का फैसला किया गया। अब सिर्फ पांच और 18 प्रतिशत की दर से कर लगेगा। हालांकि, विलासिता एवं अहितकर उत्पादों पर 40 प्रतिशत की एक विशेष दर रखी गई है। नई कर दरें 22 सितंबर से लागू हो जाएंगी जो नवरात्रि का भी पहला दिन होगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़