हाजिर बाजार में पर्याप्त आपूर्ति के कारण Guarseed वायदा कीमतों में गिरावट

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jan 25, 2023 2:25PM
एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 119 रुपये या 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,914 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई।
नयी दिल्ली। हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के बीच वायदा कारोबार में बुधवार को ग्वारसीड की कीमत 119 रुपये की गिरावट के साथ 5,914 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई। एनसीडीईएक्स में ग्वारसीड के फरवरी माह में आपूर्ति वाले अनुबंध की कीमत 119 रुपये या 1.97 प्रतिशत की गिरावट के साथ 5,914 रुपये प्रति 10 क्विन्टल रह गई।
इसे भी पढ़ें: सरकार को उम्मीद, 5-7 देश मार्च तक भारत के तकनीकी मंचों को अपनाने के लिए समझौता करेंगे
इसमें 70,290 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि हाजिर बाजार में उत्पादक क्षेत्रों से आपूर्ति बढ़ने के कारण ग्वारसीड वायदा कीमतों में गिरावट आई।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़