एचसीएल टेक का मुनाफा तीसरी तिमाही में 14.4 प्रतिशत बढ़ा

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज का मुनाफा मार्च 2016 में समाप्त तिमाही के दौरान 14.4 प्रतिशत बढ़कर 1,926 करोड़ रुपए हो गया।

सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी एचसीएल टेक्नोलाजीज का मुनाफा मार्च 2016 में समाप्त तिमाही के दौरान 14.4 प्रतिशत बढ़कर 1,926 करोड़ रुपए हो गया। एचसीएल टेक्नोलाजीज ने एक बयान में कहा कि नोएडा की कंपनी को पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1,683 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था। कंपनी जुलाई से जून के वित्त वर्ष का अनुपालन करती है। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की आय 15.4 प्रतिशत बढ़कर 10,698 करोड़ रुपए हो गया जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,267 करोड़ रुपए थी। वित्त वर्ष 2015-16 की तीसरी तिमाही में डालर के लिहाज से कंपनी का कुल मुनाफा 5.5 प्रतिशत बढ़कर 28.51 करोड़ डालर हो गया जबकि आय 6.5 प्रतिशत बढ़कर 1.58 अरब डालर हो गई।

एचसीएल टेक्नोलाजीज के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अनंत गुप्ता ने कहा, ‘‘बीयोंडडिजिटल, आईओटीवर्क्‍स और नेक्स्ट-जेन आईटीओ में हमारे निवेश से वित्त वर्ष 2015-16 में स्थिर विनिमय दर पर 11.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज करने में मदद मिली। इस वित्त वर्ष के नौ महीने में हमने चार अरब डालर से अधिक 25 सौदे किए।’’ उन्होंने कहा कि कंपनी ने रणनीतिक ग्राहकों के जरिए नए दौर की सेवा में अपनी स्थिति मजबूत की है। कंपनी ने छह रुपए प्रति शेयर के लाभांश की घोषणा की। उक्त तिमाही में एचसीएल टेक्नोलाजीज में नए कर्मचारियों की नियुक्ति के साथ 31 मार्च 2016 तक कंपनी में कुल कर्मचारियों की संख्या 1,04,896 हो गई।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


Tags

    अन्य न्यूज़