HDFC बैंक ने बचत खाता ब्याज दर में 0.5 प्रतिशत की कटौती की

HDFC Bank slashes savings account interest rate by 50 basis points
[email protected] । Aug 17 2017 12:17PM

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर की गयी है।

निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने बचत बैंक खाता पर मिलने वाली ब्याज दर में 0.50 प्रतिशत की कटौती कर 3.5 प्रतिशत कर दिया है। यह कटौती 50 लाख रुपये तक की जमा राशि पर की गयी है। बैंक 50 लाख रुपये से अधिक जमा वाले खातों पर 4 प्रतिशत ब्याज देता रहेगा। एचडीएफसी बैंक ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘बचत दर की समीक्षा के बाद जो ग्राहक अपने खातों में 50 लाख रुपये या उससे अधिक रखेंगे, उन्हें सालाना 4 प्रतिशत ब्याज मिलता रहेगा। जिन ग्राहकों के खाते में 50 लाख रुपये से कम होगा, उन्हें सालाना 3.5 प्रतिशत ब्याज मिलेगा।’’

संशोधित दरें प्रवासी और गैर-प्रवासी दोनों ग्राहकों पर लागू होगी। नई दर 19 अगस्त से प्रभाव में आएगी। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एसबीआई ने एक करोड़ रुपये और उससे कम जमा राशि वाले बचत खातों पर ब्याज दर 0.5 प्रतिशत घटाकर 3.5 प्रतिशत कर दिया था। इसके अलावा एक्सिस बैंक तथा सार्वजनकि क्षेत्र के बैंक आफ बड़ौदा ने भी बचत दर में 0.5-0.5 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती 50 लाख रुपये तक की बचत जमा वाले खातों के लिये की गयी है।

All the updates here:

अन्य न्यूज़