HDFC Bank ने कनिष्ठों के साथ खराब बर्ताव पर अधिकारी को निलंबित किया

प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Jun 6 2023 12:35PM
उपाध्यक्ष स्तर के इस अधिकारी ने कारोबारी लक्ष्य को लेकर कनिष्ठ कर्मियों के साथ गलत बर्ताव किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। देश के निजी क्षेत्र के
मुंबई। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपने एक उच्च अधिकारी को कनिष्ठ कर्मचारियों के साथ खराब बर्ताव के लिए सोमवार को निलंबित कर दिया। उपाध्यक्ष स्तर के इस अधिकारी ने कारोबारी लक्ष्य को लेकर कनिष्ठ कर्मियों के साथ गलत बर्ताव किया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बैंक ने यह कदम उठाया है। देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने कोलकाता में कार्यरत इस अधिकारी को निलंबित कर दिया है।
इसे भी पढ़ें: Stock Market Updates: बाजार में मामूली गिरावट, आज के Top 5 Shares जिन पर होगी निवेशकों की नजर
बैंक ने बयान में कहा, ‘‘इस मामले में शुरुआती जांच के बाद संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है और मामले की विस्तृत जांच जारी है।’’ बैंक ने कहा कि हम अपने सभी कर्मचारियों का सम्मान करते हैं और इस तरह के बर्ताव की इजाजत किसी को नहीं दी जा सकती।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
All the updates here:
अन्य न्यूज़