Hike एप ने मशीन लर्निंग के विकास के लिए IIT दिल्ली के साथ की साझेदारी

हाइक ने बयान में कहा कि यह साझेदारी उसके भारतीय विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लक्ष्य के अनुरूप है।
नयी दिल्ली। घरेलू मेसेजिंग एप हाइक ने देश में कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस) और मशीन लर्निंग के विकास के लिए इंद्रप्रस्थ सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली (आईआईआईटी-दिल्ली) के साथ साझेदारी की है।
#India based instant messaging app @hikeapp has announced a collaboration with @IIITDelhi for developing #ArtificialIntelligence (AI) and #MachineLearning (ML) in the country.https://t.co/3n2mJVwPv8
— The Banking & Finance Post (@BFSIPost) May 6, 2019
इसे भी पढ़ें: फीस बढ़ाने के लिए अदालत नहीं आने वालों को नहीं मिलेगा फायदा: HC
हाइक ने बयान में कहा कि यह साझेदारी उसके भारतीय विश्वविद्यालयों और शोध संस्थानों में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लक्ष्य के अनुरूप है। हाइक के उपाध्यक्ष (परिचालन) अंशुमान मिश्रा ने कहा कि अनुसंधान के लिए इस साझेदारी के साथ हम देश के शिक्षा जगत को कृत्रिम मेधा और मशीन लर्निंग जैसे क्षेत्र में शोध को आगे बढ़ावा देने में मदद करना चाहते हैं।
अन्य न्यूज़












