HPCL जनवरी 2025 तक बाड़मेर रिफाइनरी शुरू कर देगी

प्रतिरूप फोटो
HPCL official website
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Feb 9 2024 2:19PM
यह परियोजना दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 45 करोड़ टन कच्चे तेल को पेट्रोल तथा डीजल जैसे ईंधन में बदलने की स्थापित क्षमता रखने के भारत के लक्ष्य का हिस्सा है। भारत की वर्तमान शोधन क्षमता 25.4 करोड़ टन से कम है।
बेतुल। हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) अगले साल जनवरी तक राजस्थान के बाड़मेर में देश की सबसे नई तेल रिफाइनरी शुरू कर देगी, जिससे उत्तर भारत में बढ़ती ईंधन मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। एचपीसीएल के निदेशक (रिफाइनरी) एस. भारतन ने यहां भारत ऊर्जा सप्ताह (आईईडब्ल्यू) के मौके पर पत्रकारों से कहा, ‘‘ 90 लाख टन प्रति वर्ष की रिफाइनरी 76 प्रतिशत यांत्रिक रूप से पूरी हो चुकी है। साल के अंत तक इसका काम पूरा हो जाएगा। रिफाइनरी से पहला उत्पाद दिसंबर या अगले साल जनवरी में आएगा।’’ यह परियोजना दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए 45 करोड़ टन कच्चे तेल को पेट्रोल तथा डीजल जैसे ईंधन में बदलने की स्थापित क्षमता रखने के भारत के लक्ष्य का हिस्सा है। भारत की वर्तमान शोधन क्षमता 25.4 करोड़ टन से कम है।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












