बोइंग 737 मैक्स से यात्रा करने में जरा भी संकोच नहीं करूंगा: वॉरेन बफेट

i-will-never-hesitate-to-fly-in-a-boeing-737-max-warrne-buffett

दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बफेट का विभिन्न अमेरिकी कंपनियों कोकाकोला, जेपीमोर्गन चेस, गोल्डमैन सैच्स, एप्पल और अमेजॉन में शेयर है। हालांकि बोइंग में उनका शेयर नहीं है।

ओमहा। दुनिया के शीर्ष प्रभावशाली उद्योगपतियों में से एक वॉरने बफेट ने शनिवार को कहा कि वह बोइंग 737 मैक्स विमान में उड़ान भरने से जरा भी संकोच नहीं करेंगे। बोइंग के दो विमानों के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने ने बाद कई देशों ने बोइंग विमानों के परिचालन पर रोक लगा दी गई है। 

ओमहा में उन्होंने अपने बर्कशायर हेथवे इंपायर की सालाना शेयरहोल्डर बैठक से इतर एएफपी द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि मैं 737 मैक्स विमान से यात्रा करने में एक सेकेंड के लिए भी संकोच नहीं करूंगा। 

इसे भी पढ़ें: अगस्त की शुरुआत तक एयर कनाडा के 737 मैक्स विमान खड़े रहेंगे: एयर कनाडा

दुनिया के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बफेट का विभिन्न अमेरिकी कंपनियों कोकाकोला, जेपीमोर्गन चेस, गोल्डमैन सैच्स, एप्पल और अमेजॉन में शेयर है। हालांकि बोइंग में उनका शेयर नहीं है। 

इसे भी पढ़ें: अमेरिका के फ्लोरिडा नदी में गिरा बोइंग 737 विमान, सभी यात्री सुरक्षित

गौरतलब है कि मार्च में इथियोपिया में विमान दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद बोइंग 737 मैक्स का परिचालन रोक दिया गया। क्यूबा से उत्तरी फ्लोरिडा के लिए उड़ान भरने वाला एक चार्टर विमान शुक्रवार की रात रनवे के खत्म होने पर दुर्घटनाग्रस्त होकर एक नदी में जा गिरा। बोइंग 737 विमान शुक्रवार रात में नेवल एयर स्टेशन (एनएएस) जैक्सनविले पहुंचा और रनवे से फिसलकर सेंट जॉन्स नदी में गिर गया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़