आईसीएआई ने आम्रपाली समूह के ऑडिटरों को जारी किये नोटिस

icai-issues-notices-to-amrapali-group-s-statutory-auditors
चार्टर्ड अकाउंटेंट का शीर्ष संगठन आईसीएआई ने आम्रपाली समूह के ऑडिटरों को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस ऐसे समय जारी किये गये हैं जब कुछ रोज पहले उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि समूह ने घर खरीदारों से जमा किया गया

नयी दिल्ली। चार्टर्ड अकाउंटेंट का शीर्ष संगठन आईसीएआई ने आम्रपाली समूह के ऑडिटरों को नोटिस जारी किया है। ये नोटिस ऐसे समय जारी किये गये हैं जब कुछ रोज पहले उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि समूह ने घर खरीदारों से जमा किया गया पैसा अन्य कंपनियों को हेराफरी कर दी है। भारतीय सनदी लेखाकार संस्थान (आईसीएआई) ने विभिन्न खबरों और न्यायालय के विभिन्न अंतरिम आदेशों के आधार पर शुक्रवार को कहा कि उसने 2008 से 2015 के दौरान तथा इसके बाद की अवधि के लिये आम्रपाली के ऑडिटरों को स्वत: संज्ञान लेते हुए नोटिसें जारी की है।

संगठन ने एक बयान में कहा, ‘‘आईसीएआई मामले की गहन जांच करेगा और ऑडिटरों द्वारा किये गये गलत कार्यों की तेजी से जांच सुनिश्चित करने के लिये सभी आवश्यक कदम उठाएगा।’’उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा था कि आम्रपाली समूह की कंपनियों ने घर खरीदारों का पैसा अन्य कंपनियों को हेराफेरी कर बड़ी धोखाधड़ी की है और इसके पीछे के बढ़े गिरोह का खुलासा होना चाहिये। स्वतंत्र ऑडिटरों ने न्यायालय को बताया था कि आम्रपाली के ऑडिटरों ने अपना कार्य करने में अनियमितता बरती है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़