पीएनबी घोटाला: मेहुल चोकसी पर आयकर विभाग की कार्रवाई, जब्त की 9 एकड़ जमीन

mehul choksi
ANI twitter
अंकित सिंह । Apr 15 2022 10:51PM

एक अधिकारी के मुताबिक आयकर विभाग में मेहुल चौकसी की नासिक में 9 एकड़ कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भी मुख्य आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति को लेकर कार्रवाई की गई थी और उसे जब्त किया गया था।

पीएनबी घोटाले में आरोपी भगोरा हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी की संपत्ति पर आयकर विभाग में जबरदस्त कार्रवाई की है। एक अधिकारी के मुताबिक आयकर विभाग में मेहुल चौकसी की नासिक में 9 एकड़ कृषि भूमि पर कब्जा कर लिया है। इससे पहले भी मुख्य आरोपी नीरव मोदी की संपत्ति को लेकर कार्रवाई की गई थी और उसे जब्त किया गया था। आपको बता दें कि मेहुल चोकसी रिटेल ज्वेलरी कंपनी गीतांजलि ग्रुप का मालिक है तथा नीरव मोदी का रिश्तेदार भी है। दोनों के ऊपर पंजाब नेशनल बैंक से 13500 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है।

फिलहाल मेहुल चोकसी 2018 से भारत से गायब है। इंटरपोल की ओर से मेहुल चोकसी के खिलाफ 2019 में रेड आउट नोटिस जारी कर दिया गया था। फिलहाल उसने एंटीगुआ की नागरिकता हासिल कर ली है। इससे पहले सरकार ने बताया था कि बैंकों का ऋण चुकाए बिना विदेश भाग जाने वाले कारोबारियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी की 19,111.20 करोड़ रुपये की संपत्ति अब तक जब्त की गई है। राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने कहा कि तीनों कारोबारियों ने अपनी कंपनियों के माध्यम से सरकारी बैंकों से बेईमानी से निधियां निकालकर धोखाधड़ी की है, जिसके परिणाम स्वरूप सरकारी क्षेत्र के बैंकों को कुल 22585.83 करोड़ रुपये की हानि हुई है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़