कोविड-19 के दौरान भारत-बांग्लादेश सहयोग बेहतर पड़ोस कूटनीति की मिसाल: प्रधानमंत्री शेख हसीना

Sheikh Hasina
प्रतिरूप फोटो
ANI Twitter.

डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री हसीना ने अपने बयान में कहा, कोविड -19 महामारी के दौरान बांग्लादेश-भारत सहयोग बेहतर पड़ोस कूटनीति की एक मिसाल है।

ढाका|  बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने मंगलवार को कोविड-19 महामारी के दौरान भारत के साथ सहयोग की सराहना करते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच दवाओं और चिकित्सा उपकरणों का आदान-प्रदान बेहतर पड़ोस कूटनीति की एक मिसाल है।

गुजरात के जामनगर में वैश्विक पारंपरिक चिकित्सा केंद्र (जीसीटीएम) के शिलान्यास समारोह के लिए एक वीडियो संदेश में हसीना ने कहा, पूरी दुनिया ने देखा है कि कैसे दो पड़ोसी एक-दूसरे का सहयोग करते हैं और संकट के समय में साथ मिलकर काम करते हैं।

डेली स्टार अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री हसीना ने अपने बयान में कहा, कोविड -19 महामारी के दौरान बांग्लादेश-भारत सहयोग बेहतर पड़ोस कूटनीति की एक मिसाल है।

हसीना ने कहा कि कोविड-19 महामारी को नियंत्रित करने और बड़े पैमाने पर टीकाकरण करने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़