भारतीय-अमेरिकी महिला कारोबारी ने अमेरिका की VP कमला हैरिस के साथ बैठक में लिया भाग

Indian-American Businesswoman

भारतीय-अमेरिकी महिला कारोबारी ने उप राष्ट्रपति हैरिस के साथ बैठक में भाग लिया।भारतीय मूल की अमेरिकी कारोबारी ललिता चित्तूर भारत में विधवा महिलाओं की सहायता के लिए काम करती हैं।

वाशिंगटन। भारतीय मूल की अमेरिकी कारोबारी ललिता चित्तूर ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ एक बैठक में भाग लिया और उनसे वैश्विक प्लास्टिक नीति का समर्थन करने की अपील की। ललिता वस्तुओं के आयात कारोबार से जुड़ी हैं और भारत में विधवा महिलाओं की सहायता के लिए काम करती हैं।

इसे भी पढ़ें: बाजार की सपाट शुरुआत, सेंसेक्स-निफ्टी दोनों में आई हल्की तेजी

वह इको ऑल ट्रेडिंग एलएलसी की मालिक हैं, जो स्टेनलेस स्टील, बांस जैसे टिकाऊ उत्पादों का थोक व्यापार करती है। वह मंगलवार को अपनी बेटी के साथ डेनवर, कोलोराडो में हैरिस के साथ राउंड टेबल में शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने छोटे कारोबारियों को बढ़ावा देने पर खासतौर से जोर दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़