इंडियन बैंक और इलाहाबाद बैंक का होगा विलय, निदेशक मंडल ने दी मंजूरी

indian-bank-and-allahabad-bank-to-merge-board-of-directors-approves
[email protected] । Sep 19 2019 5:41PM

निदेशक मंडल ने विचार विमर्श के बाद इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। विलय के बाद इस संयुक्त इकाई की देशभर में 6,100 शाखाएं होंगी

नयी दिल्ली। इंडियन बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक में इलाहाबाद बैंक के विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। इंडियन बैंक ने बयान में कहा कि उसके निदेशक मंडल ने शेयरों के तरजीही निर्गम के जरिये सरकार की ओर से 5,000 करोड़ रुपये की पूंजी डालने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी है। 

इसे भी पढ़ें: खुशखबरी! अब सस्ते होंगे LED और LCD, सरकार ने टीवी पैनल पर 5% आयात शुल्क हटाया

निदेशक मंडल ने विचार विमर्श के बाद इलाहाबाद बैंक के इंडियन बैंक में विलय को सैद्धान्तिक मंजूरी दे दी। विलय के बाद इस संयुक्त इकाई की देशभर में 6,100 शाखाएं होंगी। साथ ही इसकी तीन देशों में भी उपस्थिति होगी। विलय के बाद संयुक्त इकाई का कारोबार आठ लाख करोड़ रुपये से अधिक हो जाएगा। केंद्र सरकार ने पिछले महीने सार्वजनिक क्षेत्र के दस बैंकों का विलय कर चार बैंक बनाने की घोषणा की है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़