इंडियन बैंक ने 3 NPA खातों को बताया धोखाधड़ी वाला, RBI को किया सूचित

RBI

इंडियन बैंक ने तीन एनपीए खातों को आरबीआई के समक्ष धोखाधड़ी वाला बताया है। उसने यह जानकारी नियामकीय आवश्यकता के तहत रिजर्व बैंक को दी है। बैंक ने कहा है कि इन तीनों खातों में कुल 35.29 करोड़रुपये के धन का हस्तांतरण हुआ है।

नयी दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने बृहस्पतिवार को बैंक के तीन खातों को धोखाधड़ी वाले खाते बताते हुये इनमें कुल मिलाकर 35 करोड़ रुपये के बकाये की रिजर्व बैंक को जानकारी दी है।

इसे भी पढ़ें: Crude Oil की कीमतों में उछाल, क्या देश में पेट्रोल-डीजल के दाम और बढेंगे?

इंडियन बैंक ने शेयर बाजारों को भेजी जानकारी में कहा है कि उसने तीन गैर- निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) वाले तीन खातों -- एस कुमार्स नेशनवाइड लिमिटेड, प्रिया लिमिटेड और युवराज पावर प्राजैक्ट्स-- को धोखाधड़ी वाले खाते घोषित किया है। उसने यह जानकारी नियामकीय आवश्यकता के तहत रिजर्व बैंक को दी है। बैंक ने कहा है कि इन तीनों खातों में कुल 35.29 करोड़रुपये के धन का हस्तांतरण हुआ है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़