शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक चढ़ा, मुनाफा वसूली हुई हावी

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 100 अंकों से अधिक चढ़ा।कारोबारियों ने कहा कि ऊपरी सतर पर मुनाफा वसूली हावी हो गई, जिसके चलते बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।सन फार्मा, एशियन पेंट्स और आईटीसी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
मुंबई। प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स में मंगलवार को शुरुआती कारोबार के दौरान 100 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। अर्थव्यवस्था को खोलने और विदेशी कोषों की आवक जारी रहने की उम्मीद से निवेशकों की धारणा मजबूत हुई। कारोबारियों ने कहा कि ऊपरी सतर पर मुनाफा वसूली हावी हो गई, जिसके चलते बाजार सीमित दायरे में कारोबार कर रहा था।
इसे भी पढ़ें: दिल्ली और नोएडा में खोले जाएंगे पांच शॉपिंग मॉल, रहेंगी ये शर्तें लागू
बीएसई सेंसेक्स सुबह 34,520.79 पर खुला और खबर लिखे जाने तक 59.04 अंक या 0.17 प्रतिशत की गिरावट के साथ 34,311.54 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 17.55 अंक या 0.17 प्रतिशत फिसलकर 10,149.90 पर था। सेंसेक्स में एचडीएफसी बैंक लगभग दो प्रतिशत गिरा। इसके अलावा एमएंडएम, मारुति, बजाज फाइनेंस, एसबीआई, रिलायंस इंडस्ट्रीज और आईसीआईसीआई बैंक में भी कमजोरी देखने को मिली। दूसरी ओर सन फार्मा, एशियन पेंट्स और आईटीसी तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।
अन्य न्यूज़












