IOC को दस शहरों में गैस की खुदरा बिक्री का लाइसेंस मिला
एलएनजी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और मनाली इंक की अटलांटिक गल्फ एंड पैसिफिक कंपनी ने आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और केरल के नौ शहरों में गैस की खुदरा बिक्री लाइसेंस हासिल करने में सफलता मिली है।
नयी दिल्ली। सरकारी स्वामित्व वाली इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी)को दस शहरों जबकि हिन्दुस्तान पेट्रोलियम पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) को नौ शहरों में गैस की खुदरा बिक्री के लिये लाइसेंस हासिल करने में सफलता मिली है। तेल क्षेत्र के नियामक पीएनजीआरबी ने शहरी गैस वितरण के 10वें दौर के तहत विजेताओं की घोषणा की है। पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड (पीएनजीआरबी) की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि आईओसी ने नौ शहरों में अकेले जबकि एक शहर में अदाणी गैस के साथ मिलकर गैस वितरण लाइसेंस प्राप्त किया है।
इसे भी पढ़ें: CBI ने इंडियन ऑयल के अधिकारी को रिश्वत लेते हुए पकड़ा, गिरफ्तार
इनमें से अधिकतर शहर बिहार और झारखंड में हैं। सरकारी स्वामित्व वाली ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी)की अनुषंगी एचपीसीएल को उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वाहनों के लिए सीएनजी और घरों में पाइप के जरिए प्राकृतिक गैस की खुदरा बिक्री लाइसेंस का विजेता घोषित किया गया है।
इसे भी पढ़ें: चेन्नई रिफाइनरी की विस्तार परियोजना में भागीदारी का इच्छुक है ईरान: IOC प्रमुख
एलएनजी मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड और मनाली इंक की अटलांटिक गल्फ एंड पैसिफिक कंपनी ने आंध्र प्रदेश,कर्नाटक और केरल के नौ शहरों में गैस की खुदरा बिक्री लाइसेंस हासिल करने में सफलता मिली है। गुजरात गैस लिमिटेड को छह शहरों और गेल इंडिया की इकाई गेल गैस लिमिटेड को चार शहरों का लाइसेंस मिला है।
Pay using CC, debit card or UPI at any IOC petrol pump & get 10% cashback by sending sms in the prescribed format. Share a screenshot of cashback confirmation. @xtrarewards points equivalent to Rs 50,000 worth of fuel up for grabs. #GoDigitalRewards TnC: https://t.co/gpwkhjstJx pic.twitter.com/AyglwqutHE
— Indian Oil Corp Ltd (@IndianOilcl) February 27, 2019
अन्य न्यूज़