मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के आईपीओ को अंतिम दिन 5.83 गुना अधिक का अभिदान मिला

ipo-of-metropolis-healthcare-gets-5-83-times-more-subscription-on-last-day
[email protected] । Apr 6 2019 3:28PM

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के हालिया आंकड़े के मुताबिक कुल 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 76.61 लाख शेयर बिक्री के लिए रखी गयी थी जबकि बोली 4.47 करोड़ शेयरों के लिए आई है।

 नयी दिल्ली। नैदानिक चेन मेट्रोपोलिस हेल्थकेयर के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को आखिरी दिन शुक्रवार को 5.83 गुना अभिदान मिला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के हालिया आंकड़े के मुताबिक कुल 1,200 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 76.61 लाख शेयर बिक्री के लिए रखी गयी थी जबकि बोली 4.47 करोड़ शेयरों के लिए आई है।

इसे भी पढ़ें: फिलहाल माइंडट्री को स्वतंत्र कंपनी के तौर पर चलाया जाएगा- एलएंडटी

सांस्थानिक निवेशकों के लिए आरक्षित श्रेणी को 8.88 गुना अधिक अभिदान मिला, जबकि गैर-सांस्थानिक निवेशकों को 3.03 गुना का अधिक का अभिदान मिला। खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 2.17 गुना अभिदान मिला। आईपीओ के लिये कीमत दायरा 880-887 रुपये प्रति शेयर था।

इसे भी पढ़ें: सेबी का एलएंडटी के 9,000 करोड़ रुपये शेयर पुनर्खरीद प्रस्ताव को मंजूरी देने से इंकार

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़