IRCTC के शेयरों ने किया कमाल, बीते दो साल के हाई टाइम पर पहुंचे, 12 फीसदी हुआ लाभ

trading
प्रतिरूप फोटो
Creative Commons licenses
रितिका कमठान । Dec 18 2023 6:33PM

एशिया के ज्यादातर बाजारों के कमजोर रुख के बीच निवेशकों के मुनाफावसूली करने से यह गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,315.09 अंक पर बंद हुआ।

शेयर बाजार में आ रही लगातार तेजी को कारोबारी सप्ताह के पहले ही दिन सोमवार को ब्रेक लग गया है। स्थानीय बाजार में बीते तीन कारोबारी सत्र के दौरान तेजी देखने को मिल रही थी जो अब थम गई है। बीएसई सेंसेक्स 168.66 अंक टूटकर रिकॉर्ड ऊंचाई से नीचे आ गया। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। सेंसेक्स 71,315.09 के लेवल पर क्लोज हुआ और निफ्टी इंडेक्स 38.00 अंक गिरकर 21,418.65 के स्तर पर बंद हुआ।

एशिया के ज्यादातर बाजारों के कमजोर रुख के बीच निवेशकों के मुनाफावसूली करने से यह गिरावट आई। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 168.66 अंक यानी 0.24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 71,315.09 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय यह 341.46 अंक तक लुढ़क गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का सूचकांक निफ्टी भी 38 अंक यानी 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,418.65 अंक पर बंद हुआ। 

सेंसेक्स की कंपनियों में से पावर ग्रिड, आईटीसी, जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, टेक महिंद्रा, इन्फोसिस, इंडसइंड बैंक और महिंद्रा एंड महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से नुकसान में रहीं। दूसरी तरफ लाभ में रहने वाले शेयरों में सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और मारुति शामिल हैं। जियोजीत फाइनेंशियल सविर्सेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, ‘‘बाजार में शुरूआत गिरावट के साथ हुई। लाल सागर के जरिये तेल आपूर्ति बाधित होने को लेकर चिंता और शेयरों के ऊंचे मूल्यांकन ने निवेशकों की धारणा प्रभावित की।’’ 

रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (तकनीकी शोध) अजीत मिश्रा ने कहा, हालिया तेजी के बाद बाजार में हल्की गिरावट रही। निफ्टी शुरुआती गिरावट के बाद सीमित दायरे में रहा। हालांकि अधिक शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला बीएसई स्मालकैप सूचकांक 0.48 प्रतिशत की तेजी में रहा जबकि मिडकैप सूचकांक 0.28 प्रतिशत चढ़ गया। सेवा क्षेत्र के सूचकांक में 1.50 प्रतिशत, दूरसंचार खंड में 0.81 प्रतिशत और पूंजीगत उत्पाद खंड में 0.75 प्रतिशत की तेजी रही। एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग नुकसान में जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में रहा। 

आईआरसीटीसी ने किया कमाल
आईआरसीटीसी के शेयरों ने इस दौरान कमाल कर दिया है। लगातार तीसरे दिन आईआरसीटीसी के शेयरों ने शानदार उंचाई छुई है। सोमवार 18 दिसंबर को आईआरसीटीसी के स्टॉक में 11.94 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस बढ़ोतरी के साथ ही शेयर 93.20 रुपये की बढ़त के साथ में 874.05 पर बंद हुआ है। बता दें कि आईआरसीटीसी के स्टॉक में आई बढ़ोतरी बीते दो वर्ष में सबसे उच्चतम स्तर है। आईआरसीटीसी के शेयरों में आई बढ़ोतरी के कारण निवेशक बेहद खुश हैं और जमकर स्टॉक में खरीददारी करने में जुटे हुए है।

आईआरसीटीसी के शेयरों में ये रौनक हाल के ही दिनों में लौटी है। निवेशकों ने फिर से आईआरसीटीसी के शेयरों में इंटरेस्ट दिखाते हुए इन पर निवेश करना शुरु किया है। आईआरसीटीसी के स्टॉक बीते एक महीने में ही 20 फीसदी की बढ़त देख चुके है। वहीं बीते छह महीनों में इसके स्टॉक्स में 28 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है।  

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़