वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज के नये CEO ने भी दिया इस्तीफा

वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने अपने जिन पूर्व मुख्य कार्यकारी (सीईओ) निकोस करदासिस को कंपनी की स्थिति में सुधार के लिए वापस बुलाया था, उन्होंने कंपनी को फिर छोड़ दिया है।
मुंबई। वित्तीय संकट से गुजर रही जेट एयरवेज ने अपने जिन पूर्व मुख्य कार्यकारी (सीईओ) निकोस करदासिस को कंपनी की स्थिति में सुधार के लिए वापस बुलाया था, उन्होंने कंपनी को फिर छोड़ दिया है। एक सूत्र ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- वोडाफोन आइडिया ने कहा, 2020 तक स्पेक्ट्रम नीलामी की जरूरत नहीं
यूनानी-अमेरिकी मूल के करदासिस विमान उद्योग के पुराने योद्धा है। वह नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज में तीसरी बार आए थे। करदासिस इस इसी साल मई में कंपनी में लाए गए थे। जेट एयरवेज का वित्तीय प्रदर्शन जनवरी से खराब चल रहा है।
Nikos Kardassis leaves Jet Airways #ETSpecials https://t.co/z0BF8zgAXT
— ET Specials (@ET_Specials) December 17, 2018
यह भी पढ़ें- वैश्विक संकेतों, रुपये के रूख से तय होगी बाजार की दिशा
घटना के जानकार सूत्र ने कहा, "निकोस करदासिस को गोयल ने कंपनी की हालत सुधारने के लिए फिर बुलाया था। वह नवंबर में अपने पैतृक स्थान के लिए छुट्टी पर गए और उसके बाद वह वापस नहीं आए हैं।"
अन्य न्यूज़











