रेल पटरी की आपूर्ति के लिये जिंदल स्टील ने की सबसे कम कीमत की पेशकश

जेएसपीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक एन.ए.अंसारी ने कहा कि आरवीएनएल ने पिछले साल 4.45 लाख टन पटरी की आपूर्ति के लिये निविदा जारी की थी। कंपनी ने भी इसमें हिस्सा लिया था।
नयी दिल्ली। रेल विकास निगम (आरवीएनएल) को 4.45 लाख टन रेल पटरी की आपूर्ति के ठेके के लिये जिंदल स्टील एंड पावर सबसे कम कीमत पर आपूर्ति की पेशकश करने वाली कंपनी बनकर उभरी है। यह जानकारी कंपनी के एक अधिकारी ने दी। इस अधिकारी ने कहा कि कंपनी की बोली करीब 3,300 करोड़ रुपये की है। रेल विकास निगम रेल मंत्रालय की इकाई है।
इसे भी पढ़ें: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने डोनाल्ड ट्रंप के पत्र पर संतोष जताया
जेएसपीएल के संयुक्त प्रबंध निदेशक एन.ए.अंसारी ने कहा कि आरवीएनएल ने पिछले साल 4.45 लाख टन पटरी की आपूर्ति के लिये निविदा जारी की थी। कंपनी ने भी इसमें हिस्सा लिया था।
इसे भी पढ़ें: फरवरी अंत में होगी ट्रम्प और किम की दूसरी मुलाकात : व्हाइट हाउस
JSPL lowest bidder in RVLN's 4.45 lakh tonnes rail tender: MD https://t.co/HhNdzRaPyw
— JINDAL STEEL & POWER (@JSPLCorporate) February 25, 2019
उन्होंने कहा, ‘‘हम इस ठेके के लिये सबसे कम बोली लगाने वाले बनकर उभरे हैं। अब आरवीएनएल ठेका देने से पहले अन्य पहलुओं की परख कर रही है। हमें जल्दी ही सकारात्मक प्रगति की उम्मीद है।’’ हालांकि इस बारे में आरवीएनएल ने ईमेल का अब तक जवाब नहीं दिया है।
अन्य न्यूज़