जियो ने नया तिमाही वर्क फ्रॉम होम प्लान जारी किया, 999 रुपए में मिलेगा हर दिन 3 जीबी डेटा

Jio released
दिनेश शुक्ल । May 15 2020 6:11PM

कई कर्मचारी घर बैठे ही काम कर रहे हैं। इससे पहले जियो ने 2 जीबी प्रतिदिन डेटा की सुविधा के साथ 365 दिन की वैधता वाला 2399 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया था। इसमें 33 फीसदी ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है।

भोपाल। रिलायंस जियो ने घर से काम करने वालों के लिए नया वर्क फ्रॉम होम प्लान जारी किया है। इस तिमाही प्लान में ग्राहक को सिर्फ 999 रुपए में 84 दिन के लिए 3 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। इस नए प्लान में जियो से जियो और लैंडलाइन पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही जियो से दूसरे नेटवर्क पर कॉलिंग के लिए 3 हजार मिनट भी मिलेंगे। साथ ही 100 एसएमएस हर दिन भेजने की सुविधा भी है। प्लान में जियो के ग्राहकों को 3 जीबी का हाई स्पीड डेटा हर दिन मिलेगी। इसके बाद स्पीड घटकर 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके साथ जियो ऐप का मुफ्त में सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा। लॉकडाउन के दौरान ज्यादा स्पीड वाले डेटा की मांग बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें: भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा मैं अस्वस्थ हूँ कांग्रेस की प्रताड़नाओं का दंश झेल रही हूँ, बीजेपी उपाध्यक्ष ने कांग्रेस पर साधा निशाना

कई कर्मचारी घर बैठे ही काम कर रहे हैं। इससे पहले जियो ने 2 जीबी प्रतिदिन डेटा की सुविधा के साथ 365 दिन की वैधता वाला 2399 रुपए का प्लान भी लॉन्च किया था। इसमें 33 फीसदी ज्यादा फायदा ग्राहकों को मिल रहा है। इसके साथ ही जियो का 2121 रुपए वाला प्लान भी जारी रहेगा। इसमें ग्राहकों को 336 दिन के लिए रोजाना 1.5 जीबी डेटा मिलता है। रिलायंस जियो की आक्रामक नीति और ग्राहकों के लिए कम दरों पर नए -नए प्लान का परिणाम है कि कंपनी ने 4 साल की भीतर ही अन्य कंपनियों का वर्चस्व तोड़ कर करीब 39 करोड़ ग्राहकों का नेटवर्क बना लिया और मोबाइल सेवा की अगुआ बन गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़