निर्वाचन आयोग ने आपत्तिजनक टिप्पणी के बावजूद Revanth Reddy पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया: केसीआर

KCR
प्रतिरूप फोटो
ANI

महबूबाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राव ने उनके चुनाव प्रचार पर लगाए गए 48 घंटे के प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा किबीआरएस के लाखों कार्यकर्ता ‘‘लगभग 96 घंटे’’ तक अथक परिश्रम करेंगे।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने बुधवार को कहा कि आपत्तिजनक टिप्पणी करने के बावजूद तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।

महबूबाबाद लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राव ने उनके चुनाव प्रचार पर लगाए गए 48 घंटे के प्रतिबंध का जिक्र करते हुए कहा किबीआरएस के लाखों कार्यकर्ता ‘‘लगभग 96 घंटे’’ तक अथक परिश्रम करेंगे।

मुख्यमंत्री द्वारा उनके खिलाफ कथित तौर पर की गई कुछ टिप्पणियों का जिक्र करते हुए राव ने कहा कि निर्वाचन आयोग ने रेवंत रेड्डी पर तो कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है।चंद्रशेखर राव के बेटे एवं बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘आप उन पर अस्थायी रूप से प्रतिबंध लगा सकते हैं, आप उस सच्चाई को नहीं खत्म कर सकते जो वह चाहते हैं कि तेलंगाना को पता चले। याद रखें, कड़वे सच बोलने के कारण आपसे डरने वाले केवल वही लोग हैं जो झूठ बोलकर जय तेलंगाना की भावना से जी रहे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़