JioPhone Next खरीदने के लिए ग्राहकों को रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं, इन ऑफर्स के साथ आसानी से करें ऑर्डर

JioPhone Next

जियोफोन नेक्स्ट खरीदने के लिए अब रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति सीधे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर जाकर इस फोन को ऑर्डर कर सकता है। हालांकि कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट फोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की है लेकिन कुछ ऑफर्स के माध्यम से अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

नयी दिल्ली। कम पैसों में अच्छे फीचर्स का इस्तेमाल करने की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी वाली खबर सामने आई है। आपको बता दें कि जियोफोन नेक्स्ट (JioPhone Next) को रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट के माध्यम से खरीदा जा सकता है। पहले इस फोन को खरीदने का महज एक ही विकल्प था। लेकिन अब इसे रिलायंस डिजिटल से खरीदने की सुविधा शुरू हो चुकी है। 

इसे भी पढ़ें: सितंबर में Jio ने 19 मिलियन से अधिक मोबाइल यूजर्स को गंवाया, Airtel को हुआ जोरदार मुनाफा 

रजिस्ट्रेशन की नहीं है जरूरत

जियोफोन नेक्स्ट खरीदने के लिए अब रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं है। कोई भी व्यक्ति सीधे रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर जाकर इस फोन को ऑर्डर कर सकता है। हालांकि कंपनी ने जियोफोन नेक्स्ट फोन की कीमत में कोई कटौती नहीं की है लेकिन कुछ ऑफर्स के माध्यम से अतिरिक्त छूट मिल सकती है।

अंग्रेजी न्यूज वेबसाइट 'इंडियन एक्सप्रेस' की रिपोर्ट के मुताबिक, जियोफोन नेक्स्ट को खरीदने के लिए पहले जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर रजिस्टर करना पड़ता था और फिर नजदीकी रिटेल स्टोर पर जाना पड़ता था। जहां से जियोफोन नेक्स्ट मिलता था। लेकिन अब इसकी प्रक्रिया बेहद आसान हो चुकी है और रिलायंस डिजिटल की वेबसाइट पर सीधे जाकर इसे ऑर्डर किया जा सकता है।

स्पेसिफिकेशन

2GB रैम और 32GB स्टोरेज वाले जियोफोन नेक्स्ट की कीमत 6,499 रुपए है। हालांकि इसमें अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। इसके लिए खरीदार के पास यस बैंक या फिर अमेरिकन एक्सप्रेस का क्रेडिट कार्ड होना चाहिए। यस बैंक के कार्ड पर खरीदार को 10 प्रतिशत तक और अमेरिकन एक्सप्रेस के कार्ड पर 7.5 प्रतिशत तक की छूट मिल सकती है।

इसे भी पढ़ें: 20 हजार की कीमत में एमआई या मोटोरोला कौन सा फोन है बेस्ट, जानिए कीमत व स्पेसिफिकेशन 

जियोफोन नेक्स्ट फोन एंड्रॉयड 11 पर रन कर सकता है। इस फोन में 5.45 इंच का कॉम्पैक्ट डिस्प्ले है, जिसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन और एचडी+ (720 x 1440 पिक्सल) रेजोल्यूशन है। इसमें 1.3GHz क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 215 क्वाड-कोर प्रोसेसर है। जबकि कंपनी ने शानदार फोटोग्राफी के लिए 8MP का कैमरा का फ्रंट और 13MP का रियर कैमरा दिया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़