JP Infratech का शुद्ध घाटा अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 448 करोड़ रुपए

jp-infratech-net-increased-to-rs-448-crore-in-the-april-june-quarter
[email protected] । Jul 27 2019 6:31PM

कर्ज में डूबी जेपी इन्फ्राटेक का शुद्ध घाटा अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 448.09 करोड़ रुपया हो गया। रीयल्टी कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि कंपनी का शुद्ध घाटा एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 319.82 करोड़ रुपये पर था।

नयी दिल्ली। कर्ज में डूबी जेपी इन्फ्राटेक का शुद्ध घाटा अप्रैल-जून तिमाही में बढ़कर 448.09 करोड़ रुपया हो गया। रीयल्टी कंपनी ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि कंपनी का शुद्ध घाटा एक साल पहले की अप्रैल-जून तिमाही में 319.82 करोड़ रुपये पर था।

इसे भी पढ़ें: जेपी इंफ्राटेक दिवालिया: NCLAT ने कहा, NBCC के प्रस्ताव के खिलाफ वोट कर सकता है बैंक

कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 669.56 करोड़ रुपये हो गयी। पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 432.31 करोड़ रुपये पर थी। जेपी इन्फ्राटेक पर दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) के तहत मामला चल रहा है। 

All the updates here:

अन्य न्यूज़