JP इन्फ्राटेक की दिवाला प्रक्रिया फिलहाल रहेगी जारी, 21 मई को सुनवाई करेगा NCLT

jp-infratech-s-bankruptcy-process-will-continue-nclt-to-hear-on-may

आईडीबीआई ने एनसीएलटी से कॉरपोरेट दिवाला निपटान प्रक्रिया (सीआईआरपी) को छह मई की समयसीमा से आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा था कि जेपी समूह की रीयल्टी कंपनी के लिए खरीदार की तलाश का काम अभी जारी है।

नयी दिल्ली। कर्ज के बोझ से दबी जेपी इन्फ्राटेक की दिवाला प्रक्रिया फिलहाल जारी रहेगी। राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की इलाहाबाद पीठ ने इस मामले पर सुनवाई की अगली तारीख 21 मई तय की है। प्रमुख बैंक आईडीबीआई ने इससे पहले दिवाला प्रक्रिया को तय समयसीमा जो कि सोमवार को समाप्त हो गई, से आगे बढ़ाने की अपील की थी। 

इसे भी पढ़ें: NBCC ने कहा, गुण-दोष के आधार पर हो उसकी बोली पर विचार: JP इंफ्रा दिवाला मामला

आईडीबीआई ने एनसीएलटी से कॉरपोरेट दिवाला निपटान प्रक्रिया (सीआईआरपी) को छह मई की समयसीमा से आगे बढ़ाने की अपील करते हुए कहा था कि जेपी समूह की रीयल्टी कंपनी के लिए खरीदार की तलाश का काम अभी जारी है। 

सूत्रों ने बताया कि इलाहाबाद पीठ ने मामले की सुनवाई की तारीख 21 मई तय करते हुए उस समय तक ‘यथास्थिति’ कायम करने का निर्देश दिया है। जेपी इन्फ्राटेक के अंतरिम निपटान पेशेवर (आईआरपी) ने पिछले सप्ताह सूचित किया था कि ऋणदाताओं की समिति (सीओसी) की बैठक नौ मई को होगी।

इसे भी पढ़ें: JP इंफ्राटेक के ऋणदाताओं ने NBCC की संशोधित बोली को किया खारिज

सूत्रों ने बताया कि सीओसी अब सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी के जेपी इन्फ्राटेक के अधिग्रहण के प्रस्ताव पर विचार करेगी। जेपी इन्फ्राटेक, जेपी समूह की प्रमुख कंपनी जयप्रकाश एसोसिएट्स की अनुषंगी है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़