कर्नाटक में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करेगा जेएसडब्ल्यू समूह

JSW
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common

कंपनी यह निवेश अपने इस्पात संयंत्र के विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा और बंदरगाह बुनियादी ढांचे के विकास पर करेगी। जिंदल ने कहा कि कर्नाटक में समूह का बल्लारी इस्पात संयंत्र भारत में सबसे बड़ा कारखाना है।

जेएसडब्ल्यू समूह की कर्नाटक में अगले पांच साल में एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है। कंपनी के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने बुधवार को यहां राज्य वैश्विक निवेशक बैठक (जीआईएम) के ‘इन्वेस्ट कर्नाटक-2022’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए यह बात कही। इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार से खनिज नीलामी पर विचार करने का भी अनुरोध किया। जिंदल ने कहा कि समूह ने अबतक कर्नाटक में एक लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है।

इसे भी पढ़ें: फर्जीवाड़ा: 27 करोड़ रुपये की कर चोरी मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा, ‘‘हमारी अगले पांच साल में अतिरिक्त एक लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना है।’’ कंपनी यह निवेश अपने इस्पात संयंत्र के विस्तार, नवीकरणीय ऊर्जा और बंदरगाह बुनियादी ढांचे के विकास पर करेगी। जिंदल ने कहा कि कर्नाटक में समूह का बल्लारी इस्पात संयंत्र भारत में सबसे बड़ा कारखाना है। उनका दावा है कि यह जल्द ही दुनिया का सबसे बड़ा इस्पात संयंत्र बन जाएगा।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़