स्नैपडील की यात्रा आगे बढ़ाने पर ध्यान दे रहे हैं: कुणाल बहल
एक्सिस को फ्रीचार्ज की बिक्री से स्नैपडील को अपनी ई-कामर्स यात्रा को जारी रखने के लिए आवश्यक संसाधन मिल सकेंगे। स्नैपडील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल बहल ने यह बात कही है।
एक्सिस को फ्रीचार्ज की बिक्री से स्नैपडील को अपनी ई-कामर्स यात्रा को जारी रखने के लिए आवश्यक संसाधन मिल सकेंगे। स्नैपडील के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल बहल ने यह बात कही है। इस सौदे की गुरुवार को हुई घोषणा के कुछ घंटों बाद ही बहल ने कंपनी के कर्मचारियों को पत्र लिखकर उनकी चिंता को दूर करने का प्रयास करते हुए कहा कि एक्सिस बैंक का इरादा न केवल फ्रीचार्ज के सभी कर्मचारियों को बनाए रखने बल्कि टीम और ब्रांड में उल्लेखनीय योगदान करने का भी है।
बहल ने कहा, ‘‘कोई भी नयी शुरूआत तब होती है जबकि किसी अन्य शुरूआत का अंत होता है। फ्रीचार्ज को बनाना हमारे लिए काफी शानदार अनुभव रहा है। अब समय आ गया है जबकि हम स्नैपडील की यात्रा को आगे बढ़ाने पर ध्यान दे सकते हैं।’’ उनकी यह टिप्पणी इस दृष्टि से महत्वपूर्ण है कि ऐसी खबरें आ रही हैं कि स्नैपडील का निदेशक मंडल ई-कामर्स कंपनी की बिक्री फ्लिपकार्ट को करने का इच्छुक है। स्नैपडील ने मोबाइल भुगतान वॉलेट की बिक्री एक्सिस बैंक को 385 करोड़ रुपये या छह करोड़ डालर में करने की घोषणा की है जो उसके द्वारा 2015 में फ्रीचार्ज के अधिग्रहण के 40 करोड़ डॉलर (2500 करोड़ रुपये से अधिक) के मूल्य से 80 प्रतिशत कम है। बहल ने कहा कि एक्सिस बैंक के साथ यह सौदा एक शानदार अंजाम पर पहुंचा है।
अन्य न्यूज़