लेक्सस ने भारत में लॉन्च की एनएक्स 350 एच, जानिए कितनी है कीमत

Lexus

नयी एनएक्स स्टाइलिंग, सुरक्षा और अधिक परिष्कृत पर्यावरण-अनुकूल चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में इस कार को पेश करने के साथ कंपनी की लग्जरी कार बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी।

नयी दिल्ली, जापान की वाहन विनिर्माता टोयोटा की लक्जरी कार इकाई लेक्सस इंडिया ने भारतीय बाजार में अपने वाहन एनएक्स 350एच को नए संस्करण के साथ पेश किया है। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 64.9 लाख रुपये है। लेक्सस ने बुधवार को एक बयान में बताया कि एसयूवी श्रेणी के इस वाहन को तीन अलग-अलग मॉडल में पेश किया गया है जिनकी कीमत क्रमश: 64.9 लाख, 69.5 लाख और 71.6 लाख रुपये है। कंपनी इसी के साथ भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कार उतारने की संभावनाएं भी तलाश रही है।

लेक्सस के अनुसार एनएक्स 350एच में हाइब्रिड प्रणाली लगी हुई है और यह 2.5 लीटर के इंजन से लैस है। लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने ऑनलाइन कार्यक्रम में कहा, नए मॉडल के साथ हमें विश्वास है कि यह कार लक्जरी बाजार में एक नया मुकाम स्थापित करेगी। नयी एनएक्स स्टाइलिंग, सुरक्षा और अधिक परिष्कृत पर्यावरण-अनुकूल चार्जिंग तकनीक के साथ आती है। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में इस कार को पेश करने के साथ कंपनी की लग्जरी कार बाजार में उपस्थिति मजबूत होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़