लेक्सस भारत में इलेक्ट्रिक वाहन उतारने की कर रही है तैयारी

Lexus

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने कहा कि कंपनी अब देश में निरंतर विकास के चरण में है। उन्होंने कहा कि अभी कार मॉडल यूएक्स का पूर्ण बैटरी इलेक्ट्रिक रूप में भारतीय जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से आकलन किया जा रहा है।

नयी दिल्ली, भारत में वृद्धि के अगले चरण की ओर बढ़ रही लग्जरी कार कंपनी लेक्सस अब यहां अपने बिक्री नेटवर्क को मजबूत करने और पूर्ण रूप से इलेक्ट्रिक कारों समेत नए मॉडल बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी। जापान की कार विनिर्माता कंपनी टोयोटा की लग्जरी कार इकाई लेक्सस ने भारत में परिचालन 2017 में शुरू किया था और अभी यह देश में सात कार मॉडल बेचती है जिनमें स्थानीय स्तर पर विनिर्मित ईएस 300 एच सेडान भी शामिल है। स्वत: चार्ज होने वाली अपनी हाइब्रिड कारों के लिए पहचानी जाने वाली लेक्सस बैटरी से चलने वाले इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में कदम रखने की तैयारी कर रही है।

लेक्सस इंडिया के अध्यक्ष नवीन सोनी ने  कहा कि कंपनी अब देश में निरंतर विकास के चरण में है। उन्होंने कहा कि अभी कार मॉडल यूएक्स का पूर्ण बैटरी इलेक्ट्रिक रूप में भारतीय जलवायु परिस्थितियों के हिसाब से आकलन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि परीक्षण में विशेषकर गर्मी और धूल के बैटरी पर असर का पता लगाने के बाद कंपनी देश में इस मॉडल को उतारने के बारे में गंभीरता से विचार कर सकती है। सोनी ने कहा कि भविष्य में चार्जिंग अवसंरचना के विकास के साथ कंपनी बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए और भी तैयार होगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


All the updates here:

अन्य न्यूज़