ल्यूपिन फाउंडेशन का 2020 तक दो लाख बैंक खाते खोलने का लक्ष्य

Lupin Foundation Aims To Open 2 lakh Bank Accounts By 2020 In Rajasthan

फार्मा क्षेत्र की कंपनी ल्यूपिन की इकाई ल्यूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्र में अपने वित्तीय समावेशी कार्यक्रम के तहत 2020 तक दो लाख बैंक खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा है।

भरतपुर। फार्मा क्षेत्र की कंपनी ल्यूपिन की इकाई ल्यूपिन ह्यूमन वेलफेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन ने ग्रामीण क्षेत्र में अपने वित्तीय समावेशी कार्यक्रम के तहत 2020 तक दो लाख बैंक खाते खुलवाने का लक्ष्य रखा है। अपनी इस पहल के तहत भारतीय स्टेट बैंक के साथ भागीदारी में कंपनी राजस्थान में अपने कियोक्स केंद्रों में गरीबों तथा किसानों को बैंकिंग समाधान उपलब्ध कराएगी।

वर्ष 2010 के बाद से फाउंडेशन ने 495 गांवों में अपने बैंकिंग प्रतिनिधि भेजकर 2.4 लाख एसबीआई बैंक खाते खुलवाए हैं। ल्यूपिन एचडब्ल्यूआरएफ के कार्यकारी निदेशक सीता राम गुप्ता ने कहा, ‘‘अभी तक कुल लेनदेन 48 करोड़ रुपये है। ये लेनदेन उन लोगों द्वारा किए गए हैं जिन्हें अभी तक पता नहीं था कि बैंकिंग क्या होती है।’’

उन्होंने कहा कि फाउंडेशन और विस्तार करते हुए 2020 तक 500 गांवों में दो लाख बैंक खाते और खुलवाएगा। इसके तहत बैंक खातों को खुलवाना, जमा और निकासी, धन का स्थानांतरण और एटीएम से नकदी निकासी की सुविधा दी जा रही है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़