महाराष्ट्र ने ऋणमाफी योजना के दायरे का विस्तार किया

maharashtra-expanded-the-scope-of-debt-waiver-scheme
[email protected] । Aug 13 2018 2:58PM

महाराष्ट्र सरकार ने एक ही कृषक परिवार में भिन्न ऋण खाते की स्थिति में उसके हर सदस्यों तक ऋणमाफी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना का विस्तार किया है।

मुम्बई। महाराष्ट्र सरकार ने एक ही कृषक परिवार में भिन्न ऋण खाते की स्थिति में उसके हर सदस्यों तक ऋणमाफी योजना का लाभ पहुंचाने के लिए इस योजना का विस्तार किया है। एक अधिकारी ने आज बताया कि इस संबंध में एक सरकारी आदेश जारी किया है।

इस बीच, यवतमाल के समीप एक गांव में बैंक द्वारा फसल के लिए कर्ज नहीं मिलने से निराश 32 साल के एक किसान ने कीटनाशक पीकर कथित रुप से खुदकुशी कर ली। महाराष्ट्र सरकार ने कहा कि उसने ऋणमाफी के तहत मार्च तक करीब 14000 करोड़ रुपये खर्च किये हैं।

सरकार ने कहा है कि योजना से अबतक राज्य में 35.32 लाख किसान लाभान्वित हुए हैं। इस ऋणमाफी योजना के दायरे के विस्तार के संबंध में दस अगस्त को एक सरकारी प्रस्ताव जारी किया गया। इस फैसले की घोषणा विधानसभा के मानसून सत्र में किया गया था। सरकारी प्रस्ताव के अनुसार परिवार के हर सदस्य पर यदि थोडा़ बहुत कृषि ऋण है तो वे सभी इसके अंतर्गत आयेंगे।

इस बीच, यवतमाल के समीप कृष्णापुर गांव में आज शाम खुदकुशी करने वाले 32 वर्षीय किसान प्रकाश निखाडे के बारे में उसके परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि चार एकड़ क्षेत्र में कपास की फसल बाढ़ के चलते नष्ट हो जाने के कारण वह बहुत ज्यादा परेशान थे। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि बैंक ने फसल के लिए उसे नया कर्ज देने से इनकार कर दिया। हालांकि पुलिस ने कहा कि निखाड़े के इस अतिवादी कदम के पीछे की वजह की जांच चल रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़