महाराष्ट्र के मंत्री ने बिजली संकट के लिये टाटा पावर पर उठाये सवाल
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 27 2020 11:05AM
महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने मुंबई में हाल ही में आये बिजली संकट को लेकर सोमवार को टाटा पावर के ऊपर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि जब जरूरत हो तब ‘आइलैंडिंग सिस्टम’ काम करे, यह सुनिश्चित करने के लिए सुधार करने की जरूरत है।
मुंबई। महाराष्ट्र के ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने मुंबई में हाल ही में आये बिजली संकट को लेकर सोमवार को टाटा पावर के ऊपर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि जब जरूरत हो तब ‘आइलैंडिंग सिस्टम’ काम करे, यह सुनिश्चित करने के लिए सुधार करने की जरूरत है।
इसे भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे ने हिमाचल को कहा गांजे की खेती वाला प्रदेश, कंगना ने दिया करारा जवाब
राउत ने कहा कि जिस आइलैंडिंग सिस्टम के कारण शहर बिजली के ग्रिड से अलग-थलग हो गया था, वह 1981 से काम कर रहा है। उन्होंने पूछा कि टाटा पावर इसे सुचारू तरीके से चलाने में 12 अक्टूबर को क्यों असफल हो गयी?
इसे भी पढ़ें: 52 करोड़ रुपए का जीएसटी फर्जीवाड़ा, GST ने किया एक अधिकारी को गिरफ्तार
उल्लेखनीय है कि इस महीने की शुरुआत में मुंबई शहर में कई घंटे के लिये बिजली गायब हो गयी थी। इसके कारण लोकल ट्रेनों का परिचालन बाधित होने समेत कई दिक्कतें आयी थीं।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़