महिंद्रा सस्टेन और मित्सुई देश में संयुक्त तौर पर विकसित करेंगी सौर ऊर्जा परियोजनाएं

mahindra-sustain-and-mitsui-will-jointly-develop-solar-power-projects-in-the-country

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में बनी संयुक्त इकाई मारवेल सोलरेन प्राइवेट लिमिटेड में महिंद्रा समूह की 51 प्रतिशत और शेष मित्सुई की हिस्सेदारी बनी रहेगी।

नयी दिल्ली। महिंद्रा सस्टेन ने सोमवार को जापान की मित्सुई एंड कंपनी के साथ साझेदारी की घोषणा की। दोनों कंपनियां देश में संयुक्त तौर पर सौर ऊर्जा परियोजनाओं का विकास एवं परिचालन करेंगी।

इसे भी पढ़ें: परमाणु ऊर्जा उत्पादन बिजली पैदा करने के अन्य माध्यमों से बेहतरः सचिव एन व्यास

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस संबंध में बनी संयुक्त इकाई मारवेल सोलरेन प्राइवेट लिमिटेड में महिंद्रा समूह की 51 प्रतिशत और शेष मित्सुई की हिस्सेदारी बनी रहेगी। मारवेल वर्तमान में भारत में चार वितरण सौर परियोजनाओं का संचालन कर रही है। इनकी कुल क्षमता 16 मेगावाट है। इससे निजी ग्राहकों को उनके कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद मिलती है। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़