मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी देने वाले को पुलिस ने दरभंगा से किया गिरफ्तार, मुंबई में होगी पूछताछ

Mukesh Ambani
ANI Image

रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी और उनके परिवार को जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपी को मुंबई पुलिस ने दरभंगा पुलिस की मदद से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक का नाम राकेश कुमार मिश्रा है, जिसने एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर पर फोन कर अंबानी परिवार की जान लेने की धमकी दी थी।

देश के सबसे बड़े कारोबारी और रिलायंस इंडस्ट्री के चेयरमैन मुकेश अंबानी और उनके परिवार को उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी राकेश कुमार मिश्रा को बुधवार को बिहार में दरभंगा जिले के मनीगाछी थानाक्षेत्र में स्थानीय पुलिस की मदद से ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार किया है। 

जानकारी के मुताबिक अब पुलिस की टीम आरोपी को लेकर वापल मुंबई लौट रही है। यहां आगे की पूछताछ व जांच की जाएगी। उसे अदालत में पेश किया जाएगा। आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि दरभंगा पुलिस के साथ मिलकर टीम ने इस संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी को आईपीसी की धारा 506 (2), 507 के तहत गिरफ्तार किया गया है। शुरुआती तौर पर युवक मानसिक रूप से बीमार लग रहा है।

इस संबंध में आरआईएल प्रवक्ता ने कहा कि एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के कॉल सेंटर पर दोपहर 12.45 और शाम 5.04 मिनट पर दो अनजान कॉल किए गए जिसमें अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी गई। आरोपी ने अंबानी परिवार के सदस्यों (मुकेश अंबामी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी और अनंत अंबानी की जान लेने की धमकी भी दी थी। 

आरआईएल प्रवक्ता ने आगे बताया कि अस्पताल में फोन कर धमकी देने वाले व्यक्ति ने एंटीलिया को उड़ाने की भी धमकी दी थी। इस संबंध में डीबी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईर दर्ज कराई गई थी। आईआरएल की टीम पुलिस को जांच के लिए हर संभव जानकारी उपलब्ध करा रही है।

फरवरी में मिली थी विस्फोटकों से भरी गाड़ी

इस वर्ष अगस्त के महीने में भी एक 56 वर्षीय जौहरी विष्णु विधु भौमिक ने अस्पताल में फोन कर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी थी। हालांकि पुलिस ने बाद में आरोपी जौहरी को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी ने खुद को अफजल गुरु बताते हुए धमकी दी थी कि अगले तीन घंटों में वो अस्पताल में विस्फोट करेगा। इससे पूर्व फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास एंटीलिया के पास विस्फोटकों से भरी एसयूवी बरामद की थी, जिसके बाद हड़कंप मच गया था। इस मामले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों की गिरफ्तारी हुई थी।

सरकार ने बढ़ाई है मुकेश अंबानी की सुरक्षा

बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने मुकेश अंबानी की सुरक्षा में बढ़ोतरी की है। केंद्र सरकार ने अंबानी को Z+ सुरक्षा दी गई है। उनकी पत्नी नीता अंबानी को वाई प्लस सुरक्षा दी गई है। वहीं धमकी मिलने के बाद एंटीलिया की सुरक्षा में भी इजाफा किया गया है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़