मणिपुर के उपायुक्त का अंबानी से पहाड़ी इलाके में मोबाइल टावर लगाने का अनुरोध

Manipur DC urges Ambani to set up mobile towers in hilly areas

मणिपुर के उपायुक्त ने रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन मुकेश अंबानी से अनुरोध किया है कि संचार सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए वह तामेंगलोंग जिले के सुदूर पहाड़ी इलाकों में अधिक संख्या में मोबाइल सिग्नल टावर लगायें।

इंफाल। मणिपुर के उपायुक्त ने रिलायंस जियो इंफोकॉम के चेयरमैन मुकेश अंबानी से अनुरोध किया है कि संचार सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए वह तामेंगलोंग जिले के सुदूर पहाड़ी इलाकों में अधिक संख्या में मोबाइल सिग्नल टावर लगायें। तामेंगलोंग जिले के उपायुक्त आर्मस्ट्रांग पामे ने अंबानी को इस संबंध में चिट्ठी लिखी है।

गौरतलब है कि तौसेम में उप संभागीय मजिस्ट्रेट रहने के दौरान पामे ने सरकारी मदद के बगैर 100 किलोमीटर लंबी पक्की सड़क बनवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इस महीने की शुरूआत में लिखी अपनी चिट्ठी में पामे ने कहा है कि यदि वह सुदूर पहाड़ी इलाकों में और मोबाइल टावर लगा सकते हैं तो वहां के लोगों के लिए यह सपना पूरा होने जैसी बात होगी।

2009 बैच के आईएएस अधिकारी का कहना है कि अभी लोगों को अपना आवेदन जमा करने के लिए भी एक-दो दिन पैदल चलकर उपायुक्त कार्यालय तक आना पड़ता है। ऐसे में संचार व्यवस्था दुरूस्त होने से उन्हें बहुत लाभ होगा क्योंकि तब वह अपने आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकेंगे।उन्होंने बताया कि अंबानी को उनका पत्र मिल गया है और रिलायंस जियो के मुंबई एवं गुजरात कार्यालय ने उनसे संपर्क किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़