मारुति आल्टो रही सबसे ज्यादा भारत में बिकने वाली कार

Maruti Alto is the most selling car in India
[email protected] । Apr 19 2018 6:51PM

मारुति सुजुकी इंडिया की शुरूआती हैचबेक आल्टो बीते वित्तवर्ष में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन ( पीवी ) माडल रही।वित्त वर्ष 2017 -18 के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहन माडलों में से सात मारुति सुजुकी के रहे।

नयी दिल्ली  मारुति सुजुकी इंडिया की शुरूआती हैचबेक आल्टो बीते वित्तवर्ष में भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाला यात्री वाहन ( पीवी ) माडल रही।वित्त वर्ष 2017 -18 के दस सबसे ज्यादा बिकने वाले यात्री वाहन माडलों में से सात मारुति सुजुकी के रहे। वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार आलोच्य वित्त वर्ष में बिक्री के लिहाज से दस शीर्ष यात्री वाहन माडलों में तीन हुंदै मोटर इंडिया के थे। बीते वित्त वर्ष में 6.99 प्रतिशत बढोतरी के साथ 2,58,539 आल्टो बिकीं। 

इसी तरह मारुति सुजुकी की सेडान डिजायर का नया संस्करण बिक्री के लिहाज से शीर्ष दस माडलों की सूची में दूसरे स्थान पर रहा। आलोच्य साल में इसकी बिक्री 1,96,990 इकाई रही। इसी सूची में तीसरे स्थान पर मारुति सुजुकी की ही बलेनो रही। 2017- 18 में इसकी 1,90,480 इकाई बिकीं। सूची में चौथे स्थान पर हेचबैक स्विफ्ट है जिसकी 1,75,928 इकाई बिकीं। सियाम के अनुसार श्रेष्ठ बिक्री के हिसाब से वेगन आर पांचवें, ग्रांड आई 10 छठे, वितारा ब्रेजा सातवें, एलीट आई 20 आठवें, क्रेटा नौवें स्थान पर रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़