मारुति सुजुकी की वाहन बिक्री जनवरी में मामूली बढ़कर 1,51,721 इकाई रही

maruti-suzuki-vehicle-sales-grew-marginally-in-january
[email protected] । Feb 1 2019 11:37AM

कंपनी ने बयान में कहा कि 2019 के पहले महीने में घरेलू बाजार में उसने 1,42,150 वाहनों की बिक्री की, पिछले साल के इसी माह में यह आंकड़ा 1,40,600 था। पिछले महीने कंपनी का निर्यात 11 प्रतिशत घटकर 9,571 वाहन रहा।

नयी दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी की वाहनों की बिक्री में जनवरी में मामूली वृद्धि दर्ज की गयी। कंपनी ने पिछले महीने 1,51,721 वाहन बेचे। इससे पिछले साल जनवरी में कंपनी ने 1,51,351 कारें बेची थीं।

इसे भी पढ़ें- पीयूष गोयल की दरियादिली, कारनोट पुरस्कार में मिले 18 लाख रुपये दान में दिए

कंपनी ने बयान में कहा कि 2019 के पहले महीने में घरेलू बाजार में उसने 1,42,150 वाहनों की बिक्री की, पिछले साल के इसी माह में यह आंकड़ा 1,40,600 था। पिछले महीने कंपनी का निर्यात 11 प्रतिशत घटकर 9,571 वाहन रहा। जनवरी, 2018 में कंपनी ने 10,751 कारों का निर्यात किया था। 

इसे भी पढ़ें- वित्त वर्ष 2017-18 की जीडीपी वृद्धि दर संशोधित होकर 7.2 प्रतिशत पर पहुंची

All the updates here:

अन्य न्यूज़