Max Estates को नोएडा में कार्यालय परिसर से सालाना 70 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद

Max Estates
प्रतिरूप फोटो
Google Creative Common
मैक्स एस्टेट्स ने बताया कि उसे नोएडा के सेक्टर 129 में मैक्स स्क्वेयर परियोजना के पूरा होने का प्रमाण-पत्र मिल गया है। इस परियोजना में करीब 6.7 लाख वर्गफुट क्षेत्र पट्टे पर दिया जा सकता है।

नयी दिल्ली। मैक्स समूह की रियल्टी इकाई मैक्स एस्टेट्स ने नोएडा में 420 करोड़ रुपये की लागत से कार्यालय परिसर का निर्माण पूरा कर लिया है और इस परियोजना से उसे किराए के रूप में सालाना 70 करोड़ रुपये की आमदनी होने की उम्मीद है। मैक्स एस्टेट्स ने बताया कि उसे नोएडा के सेक्टर 129 में मैक्स स्क्वेयर परियोजना के पूरा होने का प्रमाण-पत्र मिल गया है। इस परियोजना में करीब 6.7 लाख वर्गफुट क्षेत्र पट्टे पर दिया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: मणिकर्ण गुरुद्वारा में पर्यटकों ने मचाया उत्पात, पुलिस ने की शांति बनाने की अपील

परियोजना में न्यूयॉर्क लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की हिस्सेदारी 49 फीसदी है। कंपनी ने कहा, ‘‘हमने 1,00,000 वर्गफुट से अधिक क्षेत्र पट्टे पर पहले ही दे दिया है। चालू वित्त वर्ष के अंत तक 25 फीसदी इमारत को पट्टे पर दे देंगे।’’ उसने बताया कि पूरी परियोजना के पट्टे पर जाने के बाद उसे इससे किराए के रूप में 60 से 70 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होने की उम्मीद है।

Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


अन्य न्यूज़