मैक्स लाइफ ने पॉलिसीधारकों के लिए की 1084 करोड़ रुपये के बोनस की घोषणा

Max Life to distribute Rs 1084 crore as policyholder bonus
[email protected] । Jul 17 2018 5:39PM

निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने योजना के तहत आने वाले अपने प्रतिभागी पॉलिसीधारकों को जुलाई-जून 2018-19 के लिए 1084 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है।

गुरुग्राम। निजी क्षेत्र की बीमा कंपनी मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने योजना के तहत आने वाले अपने प्रतिभागी पॉलिसीधारकों को जुलाई-जून 2018-19 के लिए 1084 करोड़ रुपये का बोनस देने की घोषणा की है। कंपनी ने आज एक बयान में कहा कि 15 लाख पॉलिसीधारकों को बोनस वितरण का लाभ मिलेगा। यह राशि 2017-18 की इसी अवधि के लिए दिये गये 854 करोड़ रुपये के बोनस से 27 प्रतिशत अधिक है।

बोनस वितरण से मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के तकरीबन 15 लाख प्रतिभागी पॉलिसीधारकों को लाभ मिलेगा। यह लगातार 16वां वर्ष होगा जब मैक्स लाइफ इंश्योरेंस ने बोनस की घोषणा की है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘ ज्यादातर पालिसी में बोनस का प्रावधान है।

बोनस को लेकर मैक्स लाइफ इंश्योरेंस के निदेशक जोस जॉन ने एक बयान में कहा, " पिछले वर्ष बाजार में उतार-चढ़ाव भरी स्थितियों के बावजूद हम अपने पॉलिसीधारकों को स्थाई बोनस देने में सफल रहे हैं। वित्‍त वर्ष 2017-18 के दौरान, मैक्‍स लाइफ इंश्‍योरेंस का कुल लिखित प्रीमियम रु. 12,501 करोड़ रहा और बीमित राशि 5,11,541 करोड़ रुपए रही। कंपनी के ग्राहकों की संख्या 32 लाख से अधिक हो गयी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़